Followers

Wednesday, July 13, 2011

अनामिका

जब अनामिका का जन्म हुआ तो उसके पिता के हाथों का बोझ भारी हो गया. दो बेटियों के बोझ तले तो वो पहले से ही दबे थे ,अब अपनी तीसरी बेटी के जन्म को लेकर उन्हें दुखी होना चाहिए. एअस समाज ने उन्हें सिखाया, उन्होंने वैसा ही किया, क्योंकि बड़े सामाजिक थे. अपनी औलाद का दिल तोड़ना उन्हें ज्यादा उचित लगा, क्योंकि समाज का दिल तोड़ते तो उन्हें सज्जन कौन कहता.
एक प्रश्न- अनामिका की क्या गलती है इसमें पिता के उस प्यार से वंचित रही. क्या लड़की होना इतना बड़ा गुनाह है?
बढते वक़्त के साथ अनामिका भी बढ़ने लगी. आखिर वक़्त हर वस्तु को अपने अनुसार ढाल लेता है, उसके विद्यालय में भी पिता ने जाना उचित नहीं समझा, बढती उम्र के साथ बेटी की शिक्षा बोझ लगती थी. घर में पला तो एक कुत्ता भी मालिक के प्यार को पाता है, ये तो औलाद और माता पिता की बात है. धीरे धीरे अनामिका के अन्दर कुछ कटुता सामने लगी. पर आखिर माता पिता थे कैसे नफरत करती ? माता जी भी पिता जी के हाँ में हाँ मिलाती , आखिर पति का कहना न मानती तो पत्निव्रता कहने में चूक हो जाती . उसके दिल में एक और सवाल घर करने लगा- वाकई लड़की न होने से बेहतर व्यक्ति एक कुत्ते का जन्म ले तो बेहतर है. क्या ये उचित नहीं? ...........

- शिखा "परी"

6 comments:

Sunil Kumar said...

गलती हमारे समाज की है जो लड़कियों को बोझ मानता है ...

Shikha Kaushik said...

shikha bahut sateek bat kahi aapne .samaj ne har ladki ko yahi sochne par vivash kar diya hai .sarthak post .aabhar

Arun sathi said...

सटीक पर ईतना बुरा हाल भी नही है...?

SANJEEV SINGHAL said...

badalte jamane ke sath ab mata pita ke soch mein bhi badlaw aaya hai.Ab ladkiyo ke sath aisa bhyabhar nahi hota hai ki wo soche "ladki hone se aacha hai kutta hona".

Anonymous said...

बेशक कन्याओं के प्रति भेदभाव हमारे समाज की बहुत बड़ी बुराई है जिसमें धीरे धीरे बदलाव नजर आ रहा है लेकिन

"वाकई लड़की न होने से बेहतर व्यक्ति एक कुत्ते का जन्म ले तो बेहतर है. क्या ये उचित नहीं?"

ऐसा सोचना उचित नहीं

Priyanka Trivedi said...

really very nice thought........ u hv taken a gr8 step in favour of girls... n this will help in awake the people of india... atleast..... gr8 dear ....... likhti rho.....