Followers

Sunday, December 25, 2011

अलविदा -2011

अलविदा कह के वो चल दिए, अब कभी न आऊंगा ये लफ्ज़ कह दिए। इक साल फिर से अलविदा कह दिया दोस्तों
हमारे बीच अब ये कभी न आएगा। आईये याद कर लें कुछ गीत, कुछ नगमे जो इस साल किसी न किसी पल गुनगुनाये हमने। आईये याद करें वो मुस्कुराहटें जो किसी न किसी वक़्त अपने होठों को दिन हमने। आईये याद करें कुछ आंसू जो हमने अपनी आँखों को दिए। आईये याद करें कुछ बातें, कुछ सपने जो हमने बांटे मित्रों के साथ।

एक नयी योजना के साथ 2011 आया था और अब फिर से हमने उन योजनाओं को अलविदा कह कर 2011 को अलविदा कर दिया। 2011 हर किसी के जीवन में ख़ुशी, ग़म, हंसी, आंसूं ददे गया। आईये जाने से पहले अलविदा कह दें उन पलों को । हमारे दिलों में, मन में , आपकी छाप जरूर रहेगी , याद बनकर, सपना बनकर, क्खुशी बनकर, अहसास बनकर।
आखिर में,, मैं आपको विदाई देना चाहती हूँ। अआप फिर से आना फिजा बनकर, हवा बनकर, इन आँखों का अहसास बनकर, इस दिल कि ख़ुशी बनकर हम आपको अलविदा कहते हैं।
"अलविदा 2011"

- शिखा "परी'

Sunday, December 11, 2011

पापा मेरे पापा

आज ही के दिन मैंने अपने पापा को खोया था। कितना तकलीफदेह था वो दिन। उन दिनों मेरी मम्मी भी बहुत बीमार थी, अब वो ठीक हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे , कुछ दिनों बाद मैंने लिखा था उन दिनों -

"धूप सी जमी है मेरी साँसों में, कोई चाँद को बुलाये तो रात हों" मुझे नहीं मालूम था कि इतना मजबूर कर देगा मुझे मेरा जीवन कि अपने हाथों से अपने पिता कि चिता को आग दूँगी और अपनी माँ से कहूँगी कि मैं तो जश्न में गयी थी।(जिस दिन पापा हम सब को छोड़ के गए उसी दिन मम्मी को , सात दिन अस्पताल में आई .सी. यूं. चेंबर में रहने के बाद छुट्टी मिली थी, और अब तक वो अपने पूरे होशो हवाश में नहीं हैं वो दिमाग की इक बीमारी से पीड़ित हैं और डॉक्टर ने मना किया है उनको इस घटना के बारे में बताने को )
पिता को खोने का ग़म करूँ या माँ को पाने का अहसास पता नहीं ये कौन सी परीक्षा है मेरी, आज पापा की कमी महसूस होती है जब जेब से पैसे निकल के कॉलेज भाग जाया करती थी, अपने जन्मदिन पर नया लेपटोप की जिद की थी। अपना मनपसंद भोजन बनवाने का मन होता था,पापा के साथ शान से गाड़ी में घूमती थी। और पूछती थी- "ये कौन सी जगह है पापा? " पुराने गाने पापा के साथ गुनगुनाते थे, उनके "कालू" कहने पर रूठ जाया करते थे और मन ही मन हँसते थे। वाकई पिता की याद को भुला पाना पानी में आग जलने का काम है।

11 दिसंबर 2010 मैंने अपने पिता को खो दिया, उनके हाथों का साया मेरे सर से हट गया। पापा की कमी का अंदाजा कोई लगा नहीं सकता, उनका प्यार से कहना "सूतू मेरा" कैसे भूल जाऊँ ? उनकी डांट, उनका प्यार, उंसी हिम्मत, पापा की हर एक बात मुझे अपनी सांस के साथ आती है। 21 वर्ष में अपने पापा को खो दिया मैंने, ऐसा ईश्वर ने मेरे साथ क्यूं किया? इस सवाल का जवाब ढूंढ रही हूँ मैं, मुश्किल है जवाब मिलना पर फिर भी उम्मीद है कि शायद किसी न किसी दिन जवाब मिलेगा।

मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुंए में उड़ाता चला गया, बरबादियों का सोग मानना फिजूल था, बरबादियों का जश्न मनाता चला गया।

- शिखा वर्मा "परी"
( लेखिका इंजीनियरिंग के तृतीये वर्ष में अध्यनरत हैं )
17th Dec. 2010