Followers

Sunday, May 8, 2011

मेरा साया

कहते हैं नज़्म किसी भी वजह से लिखी जा सकती है कोई इसकी जगह मुक़र्रर नहीं, कोई वक़्त भी तय नहीं। मैंने ये रचना सिटी बस में लिखी। आप सुधि पाठकों साथ साझा कर रही हूँ। आपके प्यार की मुन्तजिर रहूंगी -

न कोई अपना है
न कोई पराया है
जिसके नाम से
ज़िन्दगी शुरू की थी
वो आज इक साया है

भीड़ में ढूँढने गयी थी खुद को
जो बिक गया वो मेरा साया है
छोड़ के आयी जिनको
दुनिया की खातिर
वो आज मुझसे पराया है

खुद को तन्हा छोड़ दिया मैंने
जिसकी खातिर
आज उसी को ख़फा पाया है
क्यूँ ढूंढते हों मुझे
दुनिया के बाज़ार में
मैंने कब से छोड़ दिया

इस अजनबी शहर को
जो अब मुझसे पराया है

- शिखा वर्मा "परी"

1 comment:

Udan Tashtari said...

बहुत उम्दा!!