Followers

Sunday, December 25, 2011

अलविदा -2011

अलविदा कह के वो चल दिए, अब कभी न आऊंगा ये लफ्ज़ कह दिए। इक साल फिर से अलविदा कह दिया दोस्तों
हमारे बीच अब ये कभी न आएगा। आईये याद कर लें कुछ गीत, कुछ नगमे जो इस साल किसी न किसी पल गुनगुनाये हमने। आईये याद करें वो मुस्कुराहटें जो किसी न किसी वक़्त अपने होठों को दिन हमने। आईये याद करें कुछ आंसू जो हमने अपनी आँखों को दिए। आईये याद करें कुछ बातें, कुछ सपने जो हमने बांटे मित्रों के साथ।

एक नयी योजना के साथ 2011 आया था और अब फिर से हमने उन योजनाओं को अलविदा कह कर 2011 को अलविदा कर दिया। 2011 हर किसी के जीवन में ख़ुशी, ग़म, हंसी, आंसूं ददे गया। आईये जाने से पहले अलविदा कह दें उन पलों को । हमारे दिलों में, मन में , आपकी छाप जरूर रहेगी , याद बनकर, सपना बनकर, क्खुशी बनकर, अहसास बनकर।
आखिर में,, मैं आपको विदाई देना चाहती हूँ। अआप फिर से आना फिजा बनकर, हवा बनकर, इन आँखों का अहसास बनकर, इस दिल कि ख़ुशी बनकर हम आपको अलविदा कहते हैं।
"अलविदा 2011"

- शिखा "परी'

Sunday, December 11, 2011

पापा मेरे पापा

आज ही के दिन मैंने अपने पापा को खोया था। कितना तकलीफदेह था वो दिन। उन दिनों मेरी मम्मी भी बहुत बीमार थी, अब वो ठीक हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे , कुछ दिनों बाद मैंने लिखा था उन दिनों -

"धूप सी जमी है मेरी साँसों में, कोई चाँद को बुलाये तो रात हों" मुझे नहीं मालूम था कि इतना मजबूर कर देगा मुझे मेरा जीवन कि अपने हाथों से अपने पिता कि चिता को आग दूँगी और अपनी माँ से कहूँगी कि मैं तो जश्न में गयी थी।(जिस दिन पापा हम सब को छोड़ के गए उसी दिन मम्मी को , सात दिन अस्पताल में आई .सी. यूं. चेंबर में रहने के बाद छुट्टी मिली थी, और अब तक वो अपने पूरे होशो हवाश में नहीं हैं वो दिमाग की इक बीमारी से पीड़ित हैं और डॉक्टर ने मना किया है उनको इस घटना के बारे में बताने को )
पिता को खोने का ग़म करूँ या माँ को पाने का अहसास पता नहीं ये कौन सी परीक्षा है मेरी, आज पापा की कमी महसूस होती है जब जेब से पैसे निकल के कॉलेज भाग जाया करती थी, अपने जन्मदिन पर नया लेपटोप की जिद की थी। अपना मनपसंद भोजन बनवाने का मन होता था,पापा के साथ शान से गाड़ी में घूमती थी। और पूछती थी- "ये कौन सी जगह है पापा? " पुराने गाने पापा के साथ गुनगुनाते थे, उनके "कालू" कहने पर रूठ जाया करते थे और मन ही मन हँसते थे। वाकई पिता की याद को भुला पाना पानी में आग जलने का काम है।

11 दिसंबर 2010 मैंने अपने पिता को खो दिया, उनके हाथों का साया मेरे सर से हट गया। पापा की कमी का अंदाजा कोई लगा नहीं सकता, उनका प्यार से कहना "सूतू मेरा" कैसे भूल जाऊँ ? उनकी डांट, उनका प्यार, उंसी हिम्मत, पापा की हर एक बात मुझे अपनी सांस के साथ आती है। 21 वर्ष में अपने पापा को खो दिया मैंने, ऐसा ईश्वर ने मेरे साथ क्यूं किया? इस सवाल का जवाब ढूंढ रही हूँ मैं, मुश्किल है जवाब मिलना पर फिर भी उम्मीद है कि शायद किसी न किसी दिन जवाब मिलेगा।

मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुंए में उड़ाता चला गया, बरबादियों का सोग मानना फिजूल था, बरबादियों का जश्न मनाता चला गया।

- शिखा वर्मा "परी"
( लेखिका इंजीनियरिंग के तृतीये वर्ष में अध्यनरत हैं )
17th Dec. 2010

Tuesday, September 6, 2011

देशभक्ति एक जूनून

MY WINNING POETRY.. IN ENGG. COLLEGE COMPETITION..

राहें हो गयीं खूनी 
हो जाओ अब जुनूनी 
उठाओ अब कोई तूफ़ान 
जो बढ़ाये देश का मान 
बट गया समाज टुकड़ों-टुकड़ों में 
 अब क्या रह गया भ्रष्टाचार के चीथड़ों में 
 धंस रहा है भारत का भविष्य कीचडों में 

 अमीरों को दिया जा रहा सम्मान 
  ग़रीबों का न रहा कोई मान 
ऐसा हो गया है मेरा भारत महान 

कंधे से कन्धा मिलाकर चले वाली नारियों 
 आसुंओं का सागर तुम न पियो 
बढ़ो आगे और संभालो अपना जहान  

 ओ छोटे- छोटे बच्चों चलो तुम गाँधी नेहरू की राह 
 खड़े करो खुशियों के किले 
 जिसमें रहें अमन और शान्ति 
 बेपरवाह, 
बचा सको तो बचा लो अपना मान
 मिट्टी में न मिल  मिल जाये 
 ये सोने की खान 

- शिखा "परी"

Monday, August 15, 2011

कागज़ के फूल

कागज़ के उन बिखरे टुकड़े की याद आज भी है मेरे पास
तुम्हे
तो शायद एहसास होगा
कि
इस कदर राहें मुड़ जाया करती है
कहने
को तो वो चन्द कागज़ के टुकड़े ही थे
पर
शायद उन कागज़ के टुकडो में
छिपी
थी किसी की तस्वीर

उस
तस्वीर में छिपी थी तेरी तस्वीर
वो
तस्वीर जो हमारे जीवन की शुरुवात थी
क्या
याद है तम्हे वो अनछुए से पल
उस
जीवन के बीते हुए हसीं तस्वीरो की

वो
झलक तक तुम्हारे पास अब नहीं आती होगी तुम्हे
उन
तस्वीरों में कुछ ख़ास था हमारा एहसास था
पर
आज वो एक तस्वीर मेरे लिए
एक
पिछले समय की याद बनके है

वो
समय कभी लौट के नहीं सकता
पर
शायद उसकी याद हमेशा मेरे दिल में रहेगी
"काश
तुम्हे ये एहसास हो पाता"....

- शिखा वर्मा"परी"

Sunday, August 14, 2011

जूनून

वो भक्ति रही वो गुरूर
इस कलयुग के ज़माने ने किया सब चूर चूर
कहाँ रहे अब महात्मा कहाँ है वो नेहरु
जागो आज के युग के लोगों
दिखाओ अपना जूनून

जुनूनी हो तो कुछ करके दिखाओ
हिंदुस्तान हमरा है
ये सिर्फ शब्दों में बताओ
क्यों आपस में ही बहा रहे हैं हम
एक-दुसरे का खून
जागो आज के युग लोगों
दिखाओ अपना जूनून!!!

HAPPY INDEPENDENCE DAY!!!

- शिखा "परी"

Wednesday, July 13, 2011

अनामिका

जब अनामिका का जन्म हुआ तो उसके पिता के हाथों का बोझ भारी हो गया. दो बेटियों के बोझ तले तो वो पहले से ही दबे थे ,अब अपनी तीसरी बेटी के जन्म को लेकर उन्हें दुखी होना चाहिए. एअस समाज ने उन्हें सिखाया, उन्होंने वैसा ही किया, क्योंकि बड़े सामाजिक थे. अपनी औलाद का दिल तोड़ना उन्हें ज्यादा उचित लगा, क्योंकि समाज का दिल तोड़ते तो उन्हें सज्जन कौन कहता.
एक प्रश्न- अनामिका की क्या गलती है इसमें पिता के उस प्यार से वंचित रही. क्या लड़की होना इतना बड़ा गुनाह है?
बढते वक़्त के साथ अनामिका भी बढ़ने लगी. आखिर वक़्त हर वस्तु को अपने अनुसार ढाल लेता है, उसके विद्यालय में भी पिता ने जाना उचित नहीं समझा, बढती उम्र के साथ बेटी की शिक्षा बोझ लगती थी. घर में पला तो एक कुत्ता भी मालिक के प्यार को पाता है, ये तो औलाद और माता पिता की बात है. धीरे धीरे अनामिका के अन्दर कुछ कटुता सामने लगी. पर आखिर माता पिता थे कैसे नफरत करती ? माता जी भी पिता जी के हाँ में हाँ मिलाती , आखिर पति का कहना न मानती तो पत्निव्रता कहने में चूक हो जाती . उसके दिल में एक और सवाल घर करने लगा- वाकई लड़की न होने से बेहतर व्यक्ति एक कुत्ते का जन्म ले तो बेहतर है. क्या ये उचित नहीं? ...........

- शिखा "परी"

Sunday, June 19, 2011

FATHERS DAYY..

आज Father's day के मौके पर मैं अपने father को श्रध्हांजलि देना चाहती हूँ ,आपकी बहुत याद आती हैं काश आप लौट सकते वापिस हमारी दुनिया में पापा क्यूँकी हमारी दुनिया बहुत छोटी थी,और आप उस दुनियां के रखवाले थे.......आई लव यू पापा.....

Saturday, June 4, 2011

फलसफा ज़िन्दगी का

कहते हैं इंसान को अपनी पिछली ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत लगती हैपर सच तो ये है ज़िन्दगी कभी ख़ूबसूरत नहीं होतीबस कुछ यादें उन्हें ख़ूबसूरत बना देती हैं

पिछली ज़िन्दगी को भुलाना मुश्किल होता है पर सच तो ये है की ज़िन्दगी को दोहराया ही नहीं जा सकता, क्योंकि उसे दोहराना मुश्किल होता है

ज़िन्दगी कभी एक सी नहीं होती कहीं छांव तो कहीं धूप सी भी होती है बस चलते रहो दुनिया में, ज़िन्दगी की यही रीत होती है

- शिखा "परी"

Sunday, May 8, 2011

प्यारी माँ

'माँ मेरी माँ'....लगती है तू सबसे प्यारी
तू है मेरी दुनिया पे भारी
सबसे सुन्दर सबसे न्यारी
कितनी भोली, कितनी खूबसूरत
माँ तू है मेरी ज़िंदगी
तूहैमेरीबंदगी,तूहैमेरीहिम्मत..................
luv u maa,u r d best......long lyf to you...

  • HAPPY MOTHER'S DAY...TO EVERY1...

शिखा "परी"


मेरा साया

कहते हैं नज़्म किसी भी वजह से लिखी जा सकती है कोई इसकी जगह मुक़र्रर नहीं, कोई वक़्त भी तय नहीं। मैंने ये रचना सिटी बस में लिखी। आप सुधि पाठकों साथ साझा कर रही हूँ। आपके प्यार की मुन्तजिर रहूंगी -

न कोई अपना है
न कोई पराया है
जिसके नाम से
ज़िन्दगी शुरू की थी
वो आज इक साया है

भीड़ में ढूँढने गयी थी खुद को
जो बिक गया वो मेरा साया है
छोड़ के आयी जिनको
दुनिया की खातिर
वो आज मुझसे पराया है

खुद को तन्हा छोड़ दिया मैंने
जिसकी खातिर
आज उसी को ख़फा पाया है
क्यूँ ढूंढते हों मुझे
दुनिया के बाज़ार में
मैंने कब से छोड़ दिया

इस अजनबी शहर को
जो अब मुझसे पराया है

- शिखा वर्मा "परी"

Saturday, May 7, 2011

चक दिए फट्टे

1983 के ऐतहासिक वर्ष के बाद 2011 वर्ष एक बार फिर खेल जगत में अपने देश का परचम लहरा कर साबित किया भारत श्रेष्ठ है। भारतीय किसी भी कम नहीं हैं। विश्व विजेता भारत ने एक शानदार पारी खेलकर हमारा ह्रदय गर्व से ऊंचा कर दिया है। इन सभी खिलाडियों के खेल की दाद देनी पड़ेगी क्रिकेट के खेल के साथ भारत का सीना ऊंचा किया है इन्होने। आईये हम इन्हें बधाई दें मिलके।

2 अप्रैल 2011 के उस ऐतहासिक दिन की याद हमारे दिल से कभी नहीं मिटेगी। ये दिन हमारे ह्रदय में एकता का प्रतीक बनके रहेगा। बड़े- बड़े शहरों की बात हो या फिर गाँव और कस्बों की हर तरफ जीत का परचम लहरा रहा था, हिन्दू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई सब आपस में मिलके भारतीय बनके एक धागे में पिरे थे। मेरा कहना है की क्या ये खेल हमारे एक होने का कारण था ? अगर हाँ तो हर दिन एक वर्ल्ड कप होना चाहिए। जिससे सब एकता के उस धागे में बंधे रहें। आईये हम मिल के भारत के भारतीय बनें और प्यार और स्वतंत्रता के उस डोर में बांध जाएँ जो हमेशा से हमारी जरुरत है। आईये कहें-

"भारत हमको जान से प्यारा है

सबसे प्यारा गुलिस्तान हमारा है"

- शिखा वर्मा "परी" , कानपुर

Thursday, May 5, 2011

कह दो पापा "बहादुर बच्चे"


ये कविता मेरे पिता के लिए है जिन्होंने 11 Dec. , 2010 को दुनिया छोड़ दी!



वो छोड़ गए अपनी यादें
वो
छोड़ गए अपनी बातें
उनका अहसास है अब तो मेरे साथ
क्यों रूठ गए हैं आप आज
इतना
कि मनाना भी अब नहीं कम आएगा

आसमान में तारा बनके क्या देख रहे हैं आप
आपके बच्चे बुलाते हैं आपको
पापा
जाईये एक बार
कि
हम
एक बार आपसे कह लें
अपने
दिल कि बात

आपके बिना अधूरा है जीवन
माँ कि आँखें ढूंढती हें आपको
जाओ पापा
फिर भले ही रूठ जाना यहाँ आके
एक
बार कह दो पापा "बहादुर बच्चे"
फिर नहीं चाहिए किसी का साथ

होगी
मुलाकात आपसे
किसी
किसी रूप में
ये
अहसास है हमको हम इंतज़ार करेंगे
उस
पल का जब तक हमारी आँखें
आपका
रास्ता ताकती रहेंगी !!

- शिखा वर्मा "परी" , कानपुर
(कवियत्री इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में अध्यनरत हैं )

Wednesday, May 4, 2011

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी तेरी गोद में हर शाम गुजरती रही

मैं ठहरी रही तू गुजरती गयी

तेरे आँचल के छाँवमें

मैं खुद को बहलाती रही

और तू

हवा बनकर मुझे सहलाती रही।

मैं तुम्हें कभी ये कह न पायी

ऐ ज़िन्दगी तेरी याद बड़ी आएगी

तू छोड़ देगी मेरा साथ जिस दिन

उस दिन मेरी रूह कांप जाएगी

तमन्ना के आँचल में

सर रखकर

मैं पूछती हूँ

ऐ ज़िन्दगी तू कब तलक तरसाएगी।

मैं तुम्हें नाराज़ करना नहीं चाहती

पर हकीकत है

की अनजाने में

तू मेरा दिल तोड़ते आयी है

ज़िन्दगी तेरी गोद में

मेरी हर शाम गुजरती आयी है।

ज़िन्दगी रुक जा

आज मेरे सपनो को चकनाचूर मत कर

तू बेवफा बनकर मेरा दिल तोड़ते आयी है

इक बार ही सही वफ़ा कर दे मेरे साथ

की मैं भी कह सकूँ सबसे

की ज़िन्दगी मेरे साथ मय रंग लाई है।

आज मैं क्या कहूँ

तुमसे ज़िन्दगी

की आज ही तुने मेरी दुनिया लुटाई है

मौत का नाम देकर

मेरे अरमानों की कश्ती डुबाई है।

- शिखा वर्मा "परी"

12nd July, 2010

Tuesday, May 3, 2011

कुछ मुक्तक

1. दिल के रास्ते पे तस्वीर है तेरी
हर दोराहे पर मुहब्बत की जंजीर है तेरी
तुम तो मिल जाते हों हर मोड़ पर
लगता है तू मेरी मंजिल
और मैं तकदीर हूँ तेरी

2. ज़िन्दगी को हँसना सिखाया आपने
कुछ देकर जीना सिखाया आपने
मेरे दिल को पहले ही चुरा लिया
और अब कहते हैं कि
बिना दिल से प्यार को निभाया आपने

- शिखा वर्मा "परी"

5th July, 2010

इंजीनियरिंग का क्रेज

hello friends !!!
i a new member in your family today is gone to tell you something about the life i am going through which is horrible, terrific, amazing, surprising and fearful. Hey you all guested it right.i m doing B.TECH.from UPTU.
Though i was very happy in the instantaneous stage where i first stepped on the stairs of my engineering college. i was excited, thrilled happy at my first step
on the stairs but it was unfortunately my bad luck .i believe where i was entering the doors of terror.
UPTU examinations were held on 28th may 2009 and through counseling students select a particular college according to their own choice, the students who already had pre- experience becoz of some their family reference, their students mentality etc.but there are some students who do not know even ABC of B. TECH. step in this field and then they are excited and thrilled when they are able to get admission in B.TECH., there are certain students who take admission in B.TECH. due to donation by buying the college we can say.in educational field "quota" is the term given to the bribery which the people give to the college as a sign of admission. if we woke the people innocent parents, innocent students for the admission to B.TECH. how badly they are being cheated even.

we know that the college given the money in thousds and will not be giving the full opportunity to the students, full facilities, full comforts to the students of B.TECH. if the education system is so honest as they prove then what is the use of giving big donation to the colleges without weighing the weight of the education level or the IQ level of students. is this a right education?? if yes then definitely tell ur 5 near ones to once apply it
.

- शिखा वर्मा "परी"
(is studying in Engineering)

28th Apr., 2010


तेरी आहट से कटती है

तुम कुछ इस तरह से मेरी ज़िन्दगी में आये
कि हर शाम इक सुबह लगती है
हर आग शमा लगती है
मेरी दुनिया में कुछ यूँ छाये
कि ज़िन्दगी तेरे ही नाम कि लगती है
बस अब मत जाना यहाँ से
क्योंकि
मेरी हर रात तेरी आहट से कटती है...

- शिखा वर्मा "परी"

6th Apr. 2010